Petrol, Diesel Price Today : आज फिर तेल में 35-35 पैसों की बढ़ोतरी, दिल्ली में 106 के पार हुआ पेट्रोल

Petrol, Diesel Price Today on 20th October, 2021 : आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में 35-35 पैसों की बढ़ोतरी की है, जिससे कि पेट्रोल के दाम 106 के पार पहुंच गए हैं और डीजल भी 95 रुपये प्रति लीटर के स्तर तक पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में आज पेट्रोल 35 पैसे तो डीजल 37 पैसे प्रति लीट महंगा हुआ है.

Petrol and Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर बढ़ोतरी.

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम रुला रहे हैं. आए दिन इसमें बढ़ोतरी के चलते हर रोज तेल के दाम रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले दो दिनों से ईंधन तेल के रिटेल दाम स्थिर बने हुए थे, लेकिन बुधवार यानी 20 अक्टूबर, 2021 को एक बार फिर से इसके दाम बढ़ गए हैं. आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में 35-35 पैसों की बढ़ोतरी की है, जिससे कि पेट्रोल के दाम 106 के पार पहुंच गए हैं और डीजल भी 95 रुपये प्रति लीटर के स्तर तक पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में आज पेट्रोल 35 पैसे तो डीजल 37 पैसे प्रति लीट महंगा हुआ है, जिससे कि पेट्रोल यहां 112 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है. 

बता दें कि कच्चे तेल के दामों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. पिछले सत्र में अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.66 प्रतिशत बढ़कर 84.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. वहीं, तेल की वायदा कीमतों में भी तेज उछाल आई. वायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत 43 रुपये की तेजी के साथ 6,188 रुपये प्रति बैरल हो गई.

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल –₹106.19 प्रति लीटर; डीजल - ₹94.92 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹112.12 प्रति लीटर; डीजल – ₹102.89 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹106.77 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.03 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –103.31 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹99.26 प्रति लीटर

नोएडा : पेट्रोल –103.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.56 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल –109.89 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹100.75 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल –114.81 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹104.15 प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल –109.64 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹101.50 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल –103.18 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.37 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल –102.21 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹94.64प्रति लीटर

पेट्रोल-डीजल का रेट ऐसे करें चेक

आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी