Petrol-Diesel Price Today: आज किस भाव में बिक रहा है पेट्रोल-डीजल, जानिए फ्यूल का लेटेस्ट रेट

सरकार की ओर से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की गई थी. कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है.

केंद्र सरकार ने कुछ हफ्ते पहले ही पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम कर दी थी.

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के आज के रेट भारतीय तेल कंपनियों ने जारी कर दिए हैं और इनके दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कई हफ्तों से फ्यूल के दाम स्थिर बनें हुए हैं. हालांकि पेट्रोलियम कंपनियों ने नुकसान (अंडर-रिकवरी) का मुद्दा उठाया है और कहा है कि उन्हें नुकसान हो रहा है. हाल ही में  पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि खुदरा ईंधन बेचने वाली कंपनियों ने सरकार से इस मामले में संपर्क कर ‘राहत' मांगी है. वहीं आपके शहर में आज पेट्रोल-डीजल के क्या दाम हैं, आइए जानते हैं.

अब पेट्रोल-डीजल के दामों पर एक नजर मार लेते हैं-

शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 111.35 97.28
चेन्नई 102.63 94.24
नोएडा 96.79 89.96
लखनऊ 96.79 89.76
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
स्रोत : इंडियन ऑयल

बता दें कि केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम कर दी थी. जिससे की आम आदमी को बड़ी राहत मिली थी. सरकार की ओर से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की गई थी. कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है. 

ये भी पढ़ें-  "स्टाफ की सैलरी बढ़ानी है तो ग्राहकों पर नहीं बढ़ा सकते बिल का बोझ"- जानें सर्विस चार्ज पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री

चेक कर लीजिए अपने शहर में तेल के दाम

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा 'RSP-पेट्रोल पंप का कोड'. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाए

VIDEO: श्रीलंका के पीएम ने NDTV से कहा, "मदद के लिए भारत को धन्यवाद देना चाहूंगा"

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,250 के नीचे, FMCG, फार्मा में बिकवाली
2 गौतम अदाणी, राजेश अदाणी ने अदाणी पावर के 8,638 करोड़ रुपये के शेयर छुड़ाए
3 'सिक लीव' पर गए क्रू मेंबर्स को एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नौकरी से निकाला, कहा- 'सेवाएं तत्काल खत्म की जाती हैं'