Petrol, Diesel Price : कच्चे तेल के दाम उछले, यहां पेट्रोल-डीजल के दामों में 8 दिनों से कोई बदलाव नहीं

Petrol, Diesel Price Today on 12th November, 2021 : 3 नवंबर को पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी में केंद्र सरकार की ओर से की गई कटौती और फिर कई राज्यों की ओर से वैट घटाने के बाद से ही पेट्रोल-डीजल के दामों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कोई संशोधन नहीं किया है.

Petrol, Diesel Price : ईंधन तेल के दामों में आज कोई बदलाव नहीं.

Fuel Price Today : देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में शुक्रवार यानी 12 नवंबर को कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह लगातार आठवां दिन है जब तेल के दाम लगातार स्थिर चल रहे हैं. 3 नवंबर को पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी में केंद्र सरकार की ओर से की गई कटौती और फिर कई राज्यों की ओर से वैट घटाने के बाद से ही पेट्रोल-डीजल के दामों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कोई संशोधन नहीं किया है. दिल्ली में जहां पेट्रोल 104 रुपये प्रति लीटर के करीब बिक रहा है, वहीं मुंबई में पेट्रोल 110 रुपये के करीब है. सभी बड़े मेट्रो शहरों में पेट्रोल अभी भी 100 रुपये से ऊपर है. वहीं, भोपाल और बेंगलुरु में भी पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर है. 

अगर कच्चे तेल की बात करें तो गुरुवार को वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.77 प्रतिशत बढ़कर 83.28 डॉलर प्रति बैरल हो गया. वहीं, वायदा कारोबार में कच्चे तेल की कीमत सात रुपये की तेजी के साथ 6,079 रुपये प्रति बैरल हो गई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 82.02 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹103.97 प्रति लीटर; डीजल - ₹86.67 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर

भोपाल : पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर

चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट 

देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन किया जाता है. आप एक SMS के जरिये अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट पता कर सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपको मैसेज बॉक्स में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा.

सवेरा इंडियाः पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने से केंद्र की कमाई में इस साल आएगी 65 हजार करोड़ की कमी

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पहले प्री-ओपन में बाजार में बढ़त; विप्रो, डॉक्टर रेड्डीज, नेस्ले इंडिया पर फोकस
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM