Petrol-Diesel Price: तीन महीनों में सबसे सस्ता हुआ कच्चा तेल, पेट्रोल-डीजल के आज ये हैं रेट; देखें

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम पहले के मुताबिक बने हुए हैं. हालांकि, कच्चा तेल पिछले कुछ हफ्तों में लगातार गिरावट देख रहा है. वर्तमान में यह 100 डॉलर प्रति डॉलर के नीचे चल रहा है.

Oil Price: कच्चे तेल में गिरावट के बीच स्थिर चल रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Fuel Price Today: कच्चे तेल में लगातार गिरावट के बीच आज गुरुवार, 14 जुलाई, 2022 को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं और आज भी दाम स्थिर चल रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम पहले के मुताबिक बने हुए हैं. हालांकि, कच्चा तेल पिछले कुछ हफ्तों में लगातार गिरावट देख रहा है. वर्तमान में यह 100 डॉलर प्रति डॉलर के नीचे चल रहा है. यूएस फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से बेंचमार्क रेट में तेज बढ़ोतरी के डर से निवेशक आशंका में हैं, जिसका असर गुरुवार को भी बाजार पर दिखा है. बुधवार को हल्की तेजी देखने के बाद आज तड़के ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 0.2% पर गिरकर 99.37 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. डब्लूटीआई क्रूड 0.4% गिरकर 95.93 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था.

तीन महीनों के निचले स्तर पर पहुंचा क्रूड ऑयल का रेट

मंदी की आशंकाओं बीच डिमांड प्रभावित हुई है, जिसका साफ असर लुढ़कते क्रूड प्राइस पर दिख रहा है. कच्चा तेल अपने तीन महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गया है. फरवरी में रूस-यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के एक अंदर के भीतर ही ब्रेंट क्रूड 115 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया था. इसके पहले यह 90 डॉलर के करीब था. फिर मार्च में इसमें हल्की गिरावट दिखी थी, जिसके बाद यह अप्रैल में 100 डॉलर के नीचे आया. 

लेकिन इसके बाद क्रूड ने 120 डॉलर के ऊपर का रास्ता भी देखा. हालांकि, कोविड के बढ़ते मामलों, मंदी और फेडरल रिजर्व की ओर से सख्त कदम उठाए जाने की आशंकाओं ने इसके दाम प्रभावित किए हैं. इससे मांग कमजोर हो रही है, जिससे कि दाम गिर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रुपया फिर गोता लगाकर 80 के करीब पहुंचा, जानें कच्चे तेल में नरमी के बावजूद क्यों हैं गिरावट

पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट

शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 111.35 97.28
चेन्नई 102.63 94.24
नोएडा 96.79 89.96
लखनऊ 96.79 89.76
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
स्रोत : इंडियन ऑयल

चेक करें अपने शहर में तेल के दाम

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. अच्छी बात है कि आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा.

Video : कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट, 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आए दाम

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब