Petrol, Diesel Price Today : दिल्ली में 110 रुपये लीटर के करीब पेट्रोल, छठे दिन भी बढ़े दाम, यहां मिलेंगे ताजा रेट

Petrol and Diesel Price on 1st November, 2021 : आज भी तेल कंपनियों ने तेल के दामों में वृद्धि की है. ये लगातार छठा दिन है, जब देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. 1 अक्टूबर से अब तक पेट्रोल के दाम 7.80 रुपये बढ़ गए हैं जबकि डीजल 8 रुपये महंगा हुआ है.

Petrol, Diesel Price : महीने के पहले ही दिन पेट्रोल-डीजल 35-35 पैसे प्रति लीटर महंगे.

Fuel Price Today : देश में पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) पर कोई लगाम नहीं है. हर दिन ईंधन तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. तेल के दाम हर रोज अपने नए रिकॉर्ड हाई को छू रहे हैं. अक्टूबर महीने में ही पेट्रोल 7 रुपये से ज्यादा और डीजल करीब 8 रुपये महंगा हुआ है. अक्टूबर में लगभग 24-25 दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल के दाम बढ़ाए हैं. सोमवार यानी 1 नवंबर, 2021 को भी तेल कंपनियों ने तेल के दामों में वृद्धि की है. ये लगातार छठा दिन है, जब देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. 1 अक्टूबर से अब तक पेट्रोल के दाम 7.80 रुपये बढ़ गए हैं जबकि डीजल 8 रुपये महंगा हुआ है.

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 109 रुपये के पार है, तो मुंबई में इसकी कीमत 115 रुपये के पार है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के जिलों में तेल के दामों ने हद पार कर रखी है. बालाघाट, अनूपपुर, श्रीगंगानगर जैसे जिलों में पेट्रोल 120 रुपये प्रति लीटर की दर से पार बिक रहा है. आइए देख लेते हैं आज की बढ़ोतरी के बाद देश में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम क्या चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें : पेट्रोल एक महीने में 7 से ज्यादा तो डीजल करीब 8 रुपये महंगा, त्योहारों के पहले महंगाई ने तोड़ी कमर

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹109.69 प्रति लीटर; डीजल - ₹98.42 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹115.50 प्रति लीटर; डीजल – ₹106.62 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹110.15 प्रति लीटर; डीजल – ₹101.56 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 106.35 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹102.59 प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल – ₹106.85 प्रति लीटर; डीजल – ₹99.12 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹113.56 प्रति लीटर; डीजल – ₹104.50 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹118.46 प्रति लीटर; डीजल – ₹107.90 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 106.61 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 98.21 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹113.45 प्रति लीटर; डीजल – ₹105.07 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹105.59 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.16 रुपये प्रति लीटर

चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट 

विदेशी मुद्रा दरों और कच्चे तेल के दामों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन किया जाता है. लेकिन अच्छी बात है कि आप एक SMS के जरिये अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट पता कर सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपको मैसेज बॉक्स में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा.

Video : हम लोगः महंगाई ने दिवाली में निकाला दिवाला, तेल की कीमतें आसमान पर

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM