Petrol-Diesel Price : कच्चा तेल लगातार गिरावट पर, क्या यहां पेट्रोल-डीजल होंगे सस्ते? देख लें ताजा रेट

Petrol-Diesel Price Today : पिछले दो हफ्तों में ब्रेंट क्रूड ऑयल में उल्लेखनीय गिरावट आई है. कच्चा तेल इस महीने की शुरुआत में 85 डॉलर तक पहुंच गया था, लेकिन पिछले 10 दिनों में इसमें काफी गिरावट आई है और अब ये 76-77 डॉलर प्रति बैरल के रेंज में बना हुआ है.

Petrol-Diesel Price : तेल के दामों में 25 दिनों से कोई बदलाव नहीं.

Fuel Price Today : देश में पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में सोमवार, 29 नवंबर, 2021 को कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह लगातार 25वां दिन है, जब देश में तेल के दाम स्थिर रखे गए हैं. 3 नवंबर को उत्पाद शुल्क में कटौती से देश में पेट्रोल-डीजल क्रमश: 10 रुपये और पांच रुपये सस्ते हुए थे, वहीं, कई राज्यों ने वैट में भी कटौती की, जिससे संबंधित राज्यों में तेल के दाम और नीचे आए थे. हालांकि, इसके बावजूद अधिकतर बड़े शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर है. 

कच्चा तेल और गिरा

अगर कच्चे तेल की बात करें तो पिछले दो हफ्तों में ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Price) में उल्लेखनीय गिरावट आई है. कच्चा तेल इस महीने की शुरुआत में 85 डॉलर तक पहुंच गया था, लेकिन पिछले 10 दिनों में इसमें काफी गिरावट आई है और अब ये 76-77 डॉलर प्रति बैरल के रेंज में बना हुआ है. अगर पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो शुक्रवार को वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 5.50 प्रतिशत घटकर 77.70 डॉलर प्रति बैरल पर रह गया था. वहीं, घरेलू वायदा कारोबार में कच्चे तेल की कीमत 297 रुपये की गिरावट के साथ 5,540 रुपये प्रति बैरल रह गई.

ये भी पढ़ें : Crude Oil की कीमतें कम करने की कवायद, भारत अपने रणनीतिक भंडार से निकाल सकता है तेल

क्या यहां कम होंगे दाम?

अगर भारत में तेल के दाम घटने की संभावनाओं पर नजर डालें तो फिलहाल कच्चे तेल में कमी की वजह से कटौती की कोई सुगबुगाहट नहीं चल रही है. हां, भारत कच्चे तेल के दाम नीचे लाने के लिए वैश्विक अभियान में हिस्सा जरूर ले रहा है. यूएस, चीन सहित भारत और कुछ अन्य देश अपने रणनीतिगत भंडारों से तेल निकालने की रणनीति पर काम कर रहे हैं, जिससे कि सप्लाई को बढ़ाया जा सके और तेल के दाम कम हो सकें. हालांकि, भारत में इसका असर कबतक होगा, ये अभी कहा नहीं जा सकता, क्योंकि तेल का उत्पादन करने वाले ओपेक देश इस कदम का विरोध कर सकते हैं.

अब आइए एक बार देखते हैं देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के क्या दाम चल रहे हैं-

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹103.97 प्रति लीटर; डीजल - ₹86.67 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर

भोपाल : पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल-डीजल की कीमतें विदेशी मुद्रा बाजार और क्रूड ऑयल की कीमतों के हिसाब से देश में रोज बदलती हैं. अच्छी बात है कि आप घर बैठे-बैठे तेल की कीमतें जान सकता हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड. साथ ही आप अपने इलाके का RSP कोड इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं. मैसेज भेजने के बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह