Petrol, Diesel Price Today : कच्चे तेल में फिर से तेजी, चेक कर लें पेट्रोल-डीजल का हाल-चाल

Petrol, Diesel Price Today on 7th December, 2021 : देश में 3 नवंबर के बाद से तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतें गिरावट पर चल रही थीं और पिछले रिकॉर्ड हाई 85 डॉलर से गिरकर 70 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था. लेकिन इस हफ्ते क्रूड ऑयल मजबूती दिखा रहा है.

Petrol, Diesel Price : कच्चे तेल में तेजी के बीच पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Fuel Price Today : देश में पेट्रोल-डीजल के दाम मंगलवार, 7 दिसंबर, 2021 को भी स्थिर हैं. देश में 3 नवंबर के बाद से तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतें गिरावट पर चल रही थीं और पिछले रिकॉर्ड हाई 85 डॉलर से गिरकर 70 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था. लेकिन इस हफ्ते क्रूड ऑयल मजबूती दिखा रहा है. सोमवार के कारोबार में वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 1.73 प्रतिशत बढ़कर 71.09 डॉलर प्रति बैरल हो गया. वहीं, ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 2.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 71.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं. 

पिछले हफ्ते आधिकारिक सूत्रों ने कहा था कि चूंकि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 15 दिनों के रोलिंग औसत के आधार पर तय होती हैं, ऐसे में देश में तेल की कीमतों में और कटौती तब हो सकती है, जब अगले 15 दिनों तक कच्चे तेल में लगातार गिरावट दर्ज होती रहे. ऐसे में देखना होगा कि अब जब कच्चा तेल फिर से मजबूत हो रहा है तो क्या ईंधन तेल के घरेलू दामों में कोई कटौती होगी या नहीं.

तबतक, आइए देख लेते हैं कि आज देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम क्या चल रहे हैं.

अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹95.41 प्रति लीटर; डीजल - ₹86.67 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल-डीजल की कीमतें विदेशी मुद्रा बाजार और क्रूड ऑयल की कीमतों के हिसाब से देश में रोज बदलती हैं. अच्छी बात है कि आप घर बैठे-बैठे तेल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड. साथ ही आप अपने इलाके का RSP कोड इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं. मैसेज भेजने के बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब