Petrol, Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, देख लें दामों में आज क्या हुआ बदलाव

Petrol, Diesel Price Today on 9th November, 2021 : दीवाली की पूर्व संध्या पर ही पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज़ ड्यूटी घटाने की घोषणा आई थी. केंद्र के साथ-साथ कई राज्यों ने अपनी ओर से लगाए जाने वाले टैक्स में भी कटौती की थी, जिसके बाद तेल के दाम देशभर में घट गए थे.

Petrol Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बनी हुई है स्थिरता. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Fuel Price Today : पिछले दो महीनों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी देखने के बाद देश में पिछले कई दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता चल रही है. शुक्रवार यानी 5 नवंबर से ही देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दीवाली की पूर्व संध्या पर ही पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज़ ड्यूटी घटाने की घोषणा आई थी. केंद्र के साथ-साथ कई राज्यों ने अपनी ओर से लगाए जाने वाले टैक्स में भी कटौती की थी, जिसके बाद तेल के दाम देशभर में घट गए थे.

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 पर बिक रहा है. यहां उत्पाद शुल्क में कटौती से पहले 1 नवंबर को केंद्रीय उत्पाद शुल्क 32.90 रुपये प्रति लीटर और वैट 30 प्रतिशत था, जो पेट्रोल के खुदरा बिक्री मूल्य का 54 प्रतिशत बैठता है. यह उत्पाद शुल्क में पांच रुपये प्रति लीटर की कमी के बाद दिल्ली में घटकर 50 प्रतिशत रह गया है. आइए देखते हैं देश के अन्य बड़े शहरों में तेल के क्या रेट चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें : पंजाब में 10 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, CM चन्नी बोले- 70 वर्षों में पहली बार हुआ ऐसा

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹103.97 प्रति लीटर; डीजल - ₹86.67 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर

भोपाल : पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर

चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट 

विदेशी मुद्रा दरों और कच्चे तेल के दामों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन किया जाता है. लेकिन अच्छी बात है कि आप एक SMS के जरिये अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट पता कर सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपको मैसेज बॉक्स में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा.

Video : मुकाबला : पेट्रोल-डीजल के दामों में पांच-दस रुपये की कटौती क्या वाकई दीवाली गिफ्ट है?

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,000 के पार; पेटीएम, अदाणी एंटरप्राइजेज और टाटा स्टील पर फोकस
2 लेंडिंग पार्टनर्स के लोन गारंटी इस्तेमाल करने की खबरों का पेटीएम ने किया खंडन
3 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए ठीक-ठाक संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर