Petrol-Diesel Price : 130 डॉलर के ऊपर पहुंचा कच्चा तेल, आम आदमी की जेब को सता रहा डर

Petrol-Diesel Price Today : सोमवार को तड़के सुबह ग्लोबल बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 130 डॉलर के पार पहुंच गईं. इसके पहले कच्चे तेल ने सबसे पहले 2012 में 128 डॉलर का आंकड़ा छुआ था. तड़के 02.06 बजे ब्रेंट क्रूड की कीमत 130.3 डॉलर प्रति बैरल दर्ज हो रही थी.

Crude Oil Price : कच्चा तेल 103 डॉलर के पार, यहां पेट्रोल-डीजल के दामों पर असर नहीं.

Fuel Price Today : रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते कच्चे तेल की कीमत लगातार उछाल दर्ज कर रही है. सोमवार या 7 मार्च, 2022 को तड़के सुबह ग्लोबल बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 130 डॉलर के पार पहुंच गईं. इसके पहले कच्चे तेल ने सबसे पहले 2012 में 128 डॉलर का आंकड़ा छुआ था. तड़के 02.06 बजे ब्रेंट क्रूड की कीमत 130.3 डॉलर प्रति बैरल दर्ज हो रही थी. बता दें कि इसके पहले तेल ने गुरुवार को 115 डॉलर का आंकड़ा पार किया था, जो सितंबर, 2008 के बाद से उसका सबसे ऊंचा स्तर था.

वहीं, अगर देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को देखें तो ये अभी भी स्थिर हैं. हालांकि, ये राहत बस गिने-चुने दिनों की मेहमान लगती है क्योंकि ऐसी रिपोर्ट्स पहले ही आने लगी हैं आने वाले हफ्ते में तेल के दामों में बड़ी उछाल दर्ज हो सकती है. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनावों के चलते ही कच्चे तेल की कीमतों का असर यहां नहीं दिख रहा है, लेकिन 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे तो उसके बाद दाम बढ़ सकते हैं.

पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹95.41 प्रति लीटर; डीजल - ₹86.67 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल- 106.48 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 91.63 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर

जयपुर: पेट्रोल- 107.02 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 90.66 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. अच्छी बात है कि  आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी; निफ्टी 22,200 के करीब बंद, मेटल, ऑटो चढ़े
2 बिग बी और अनिल कपूर के बाद जैकी श्रॉफ पहुंचे दिल्‍ली हाईकोर्ट की शरण में, ये है पूरा मामला
3 Lok Sabha Elections 2024: चौथे फेज में भी वोटर टर्नआउट में गिरावट, फिर भी पहले की तुलना में दिख रहा सुधार
4 Bharti Airtel Q4 Results: अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफा 2% बढ़ा, ARPU भी सपाट