घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, कल फैसला आने की उम्मीद

पेट्रोल और डीजल के दाम गुरुवार को घट सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, कल शाम छह बजे तक इस पर फैसला आ सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल की लगातार घटती कीमतों के मद्देनजर यह फैसला आ सकता है।

पेट्रोल और डीजल के दाम गुरुवार को घट सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, कल शाम छह बजे तक इस पर फैसला आ सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल की लगातार घटती कीमतों के मद्देनजर यह फैसला आ सकता है।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट का दौर लगातार जारी है। फिलहाल एक बैरल कच्चे तेल की कीमत 45 डॉलर प्रति बैरल के लगभग है, जो कि साल 2009 के बाद सबसे कम है। अमेरिका में भी कच्चे तेल की कीमतें 2009 के बाद पांच फीसदी कम होकर 45.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं।

ब्रिटेन में भी कीमतों में गिरावट के चलते खुदरा बाज़ार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई है, हालांकि भारत में कई जानकारों को अभी कटौती की गुंजाइश नज़र आ रही है, लेकिन तेल कंपनियों की ओर से आम लोगों को रियायत दी जाएगी या नहीं, यह जल्द ही पता चल जाएगा।

दरअसल तेल कंपनिया हर 15 दिन में तेल की अंतराष्ट्रीय कीमत का आकलन करती हैं, जिसके बाद खुदरा बाज़ार में तेल का दाम तय किया जाता है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM