Petrol, Diesel Price Today : कच्चे तेल हुआ और महंगा, आज देश में पेट्रोल-डीजल का ये है रेट

Petrol-Diesel Price Today on 8th December, 2021 : जहां देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वहीं बीते तीन-चार दिनों से ब्रेंट क्रूड ऑयल फिर से उछाल भरने लगा है. मंगलवार को वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत दो प्रतिशत की तेजी के साथ 74.54 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई.

Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर कोई बदलाव नहीं.

Fuel Price Today : कच्चे तेल की उछलती कीमतों के बीच भारत में ईंधन तेलों के दाम स्थिर चल रहे हैं. बुधवार यानी 8 दिसंबर, 2021 को देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, बीते तीन-चार दिनों से ब्रेंट क्रूड ऑयल फिर से उछाल भरने लगा है. मंगलवार को वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत दो प्रतिशत की तेजी के साथ 74.54 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई. कच्चा तेल अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 10 डॉलर सस्ता चल रहा है. पिछले महीने के अंत तक तेल 70 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था, लेकिन अब फिर से इसने रिकवरी ली है.

अब अगर देश में पेट्रोल-डीजल की बात करें तो मुंबई में दोनों ही ईंधन सबसे महंगे बिक रहे हैं. दिल्ली में पेट्रोल 95 रुपये लीटर मिल रहा है. कोलकाता और चेन्नई में ये 100 रुपये के ऊपर है.

आइए एक बार अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल के मौजूदा रेट पर नजर डाल लेते हैं.

अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹95.41 प्रति लीटर; डीजल - ₹86.67 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल-डीजल की कीमतें विदेशी मुद्रा बाजार और क्रूड ऑयल की कीमतों के हिसाब से देश में रोज बदलती हैं. अच्छी बात है कि आप घर बैठे-बैठे तेल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड. साथ ही आप अपने इलाके का RSP कोड इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं. मैसेज भेजने के बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?