पेट्रोल 58 और डीजल 25 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता, नई दरें आधी रात से लागू

पेट्रोल की कीमत में 58 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। नई दरें सोमवार आधी रात से लागू होंगी। राजधानी दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल की कीमत 60.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 46.55 रुपये प्रति लीटर है।

सांकेतिक तस्वीर

पेट्रोल की कीमत में 58 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। नई दरें सोमवार आधी रात से लागू होंगी। राजधानी दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल की कीमत 60.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 46.55 रुपये प्रति लीटर है।

इससे पहले, 16 नवंबर को पेट्रोल की कीमत में 36 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 87 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। इंडियन आयल ने एक बयान में कहा, 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के मौजूदा स्तर और रुपया-डॉलर की विनिमय दर को देखते हुए कीमतों में कटौती वांछित थी।'

सोलह नवंबर को मूल्य वृद्धि से पहले पेट्रोल की कीमतें चार बार घटाई गई थीं। एक अगस्त को कीमतें 2.43 रुपये, 16 अगस्त को 1.27 रुपये, एक सितंबर को 2 रुपये और एक नवंबर को 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी।

हालांकि, एक नवंबर को डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन 16 अक्टूबर को कीमतों में 95 पैसे और एक अक्टूबर को 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। आखिरी बार डीजल की कीमत एक सितंबर को 50 पैसे प्रति लीटर घटाई गई थी।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 आधार-पैन लिंक न हो तो भी म्‍यूचुअल फंड में कर सकते हैं निवेश! SEBI ने KYC नियमों में दी ढील
2 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे; PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
3 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
4 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
5 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?