पेट्रोल के दाम 1.42 रुपये लीटर घटे, डीजल 2.01 रुपये लीटर सस्ता, आधी रात से लागू होंगी नई दरें

वैश्विक तेल बाजार में नरमी और डॉलर-रुपया विनिमय दर में नए संतुलनों के बीच पेट्रोल के दाम में 1.42 रुपये लीटर तथा डीजल के मूल्य में 2.01 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. इस महीने यह तीसरा मौका है पेट्रोलियम ईंधन के दाम कम किए गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

वैश्विक तेल बाजार में नरमी और डॉलर-रुपया विनिमय दर में नए संतुलनों के बीच पेट्रोल के दाम में 1.42 रुपये लीटर तथा डीजल के मूल्य में 2.01 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. इस महीने यह तीसरा मौका है पेट्रोलियम ईंधन के दाम कम किए गए हैं.

देश की सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने कहा कि पेट्रोल का दाम रविवार मध्यरात्रि से 61.09 रुपये लीटर होगा. अभी यह 62.51 रुपये प्रति लीटर है. इस तरह डीजल 52.27 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा जो फिलहाल 54.28 रुपये लीटर है.

इससे पहले 16 जुलाई को पेट्रोल की कीमत में 2.25 रुपये लीटर की कटौती की गई थी. उस दिन डीजल के दाम में 0.42 रुपये लीटर की कमी की गई थी. उससे पहले, एक जुलाई को पेट्रोल 89 पैसे तथा डीजल 49 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था.

जुलाई में इन कटौतियों से पहले एक मई से चार बार ईंधन के दाम बढ़ाए गए थे. कुल मिलाकर चार बार में पेट्रोल के दाम 4.52 रुपये लीटर तथा डीजल 7.72 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी.

आईओसी ने एक बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमत के मौजूदा स्तर तथा रुपया-डॉलर विनिमय दर को देखते हुए दोनों ईंधन के दाम में कटौती की गई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी