पेट्रोल 1.82 रुपये सस्ता, डीजल 50 पैसे महंगा

पेट्रोल के दाम में 1.82 रुपये प्रति लीटर कटौती की गई है। पेट्रोल के दाम में इस महीने यह तीसरी कटौती है। लेकिन, डीजल का दाम 50 पैसे लीटर बढ़ा दिया गया। तेल कंपनियों के अनुसार नई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी।

पेट्रोल के दाम में 1.82 रुपये प्रति लीटर कटौती की गई है। पेट्रोल के दाम में इस महीने यह तीसरी कटौती है। लेकिन, डीजल का दाम 50 पैसे लीटर बढ़ा दिया गया। तेल कंपनियों के अनुसार नई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम घटने के साथ ही पेट्रोल के दाम 1.51 रुपये प्रति लीटर कम कर दिए गए। स्थानीय बिक्री कर या मूल्यवर्धित कर (वैट) सहित दिल्ली में पेट्रोल 1.82 रुपये लीटर सस्ता होगा। दिल्ली में अब पेट्रोल कल से 68.51 रुपये लीटर होगा, जो इस समय 70.33 रुपये लीटर है।

जनवरी 2013 के फैसले के अनुरूप डीजल कीमतों को 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है। इस फैसले में तय किया गया था कि डीजल के दाम में तब तक वृद्धि की जाए जब तक कि इसकी खुदरा दरें इसकी वास्तविक लागत के बराबर नहीं हो जातीं।

वैट को समायोजित करने के बाद दिल्ली में यह वृद्धि 57 पैसे बैठती है। कल से दिल्ली में डीजल की कीमत 58.97 रुपये प्रति लीटर होगी जो मौजूदा समय में 58.40 रुपये लीटर है।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉपरेरेशन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट ने गैर-सब्सिडी वाले 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 19 रुपये कटौती हुई है। गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर वह है जो कोई भी परिवार साल में निर्धारित 12 सस्ते सिलेंडर का कोटा खत्म हो जाने के बाद खरीदता है।

दिल्ली में सब्सिडी प्राप्त रसोई गैस की कीमत 414 रुपये प्रति सिलिंडर है। जबकि 14.2 किग्रा के गैर-सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत कल से 901 रपये होगी जो मौजूदा समय में 920 रुपये है।

इसके अलावा थोक डीजल की कीमत में, जो बाजार दरों पर मिलता है, दिल्ली में 1.32 रुपये प्रति लीटर कटौती की गई है। सरकारी नीतियों के अनुसार रेलवे, रक्षा और प्रदेश सड़क परिवहन निगम जैसे थोक ग्राहक बाजार दरों पर डीजल खरीदते हैं जो पम्प पर मिलने वाली दरों से अधिक होती है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी