फिर महंगा हुआ पेट्रोल : मध्यरात्रि से सत्तर पैसे बढ़े दाम

पेट्रोल के दाम में पिछले महीने दो बार कटौती करने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम बढ़ने पर तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल के दाम में 70 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की।

पेट्रोल के दाम में पिछले महीने दो बार कटौती करने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम बढ़ने पर तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल के दाम में 70 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की।

दिल्ली में सोमवार मध्यरात्रि से पेट्रोल का दाम 67.78 रुपये से बढ़कर 68.48 रुपये लीटर हो जायेगा। तेल कंपनियों ने आज इसकी घोषणा की। मुंबई में पेट्रोल की दर 0.88 पैसे बढ़कर 74.24 रुपये लीटर और कोलकाता में 87 पैसे बढ़ कर 73.61 रुपये लीटर हो जाएगी।

तेल कंपनियों पेट्रोल के दाम में 70 पैसे की यह वृद्धि पिछले महीने दो बार कटौती करने के बाद की है। इससे पहले पेट्रोल के दाम में तीन जून को 2.02 रुपये और 29 जून को 2.46 रुपये लीटर की कटौती की गई। यह कटौती इससे पहले मई में 7.54 रुपये प्रति लीटर की अब तक की एकमुश्त सबसे बड़ी वृद्धि के बाद की गई थी।

पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कापरेरेशन की आज जारी विज्ञप्ति में कहा गया है ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम बढ़ने और डॉलर-रुपया विनिमय दर में आने वाले उतार चढाव पर नजर रखते हुये यह वृद्धि आवश्यक हो गई थी।’’

कच्चे तेल का भारतीय खरीद मूल्य 101.28 डॉलर प्रति बैरल है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका दाम 111.59 डॉलर प्रति बैरल पर है। इस दौरान डॉलर-रुपया विनिमय दर 55.36 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में रही। ‘‘इस स्तर पर तेल कंपनियों को प्रतिलीटर पेट्रोल बिक्री पर 1.41 रुपये लीटर का नुकसान हो रहा है, बहरहाल बाजार में ज्यादा उतार चढ़ाव को देखते हुये पेट्रोल के दाम में 70 पैसे लीटर वृद्धि का फैसला किया गया ..।‘‘

(इनपुट भाषा से भी)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
2 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
4 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन