पेट्रोल का दाम 60 पैसे और डीजल का 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ा

कच्चे तेल के ऊंचे दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के बीच तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के दाम 60 पैसे और डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की। नई दरें आज आधी रात से लागू होंगी।

कच्चे तेल के ऊंचे दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के बीच तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के दाम 60 पैसे और डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की। नई दरें आज आधी रात से लागू होंगी।

साल 2014 में पेट्रोल के दामों में यह दूसरी वृद्धि है, जबकि डीजल में जनवरी 2013 के बाद से हर माह की जानी वाली यह 14वीं वृद्धि है। इस वृद्धि में राज्यों में लगने वाला वैट शामिल नहीं है। वास्तविक वृद्धि विभिन्न राज्यों में वैट के अनुरूप इससे अधिक हो सकती है।

दिल्ली में पेट्रोल के दाम वैट सहित 73 पैसे बढ़कर 73.16 रुपये लीटर होंगे, जबकि मुंबई में इसका दाम 81.31 रुपये से बढ़कर 82.07 रपये प्रति लीटर हो जाएगा।

दिल्ली में डीजल का दाम वैट सहित 57 पैसे बढ़कर 55.48 रुपये लीटर हो गया। मुंबई में डीजल 63.23 रुपये से बढ़कर 63.86 रुपये लीटर होगा।

पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने और डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर रहने से आयात महंगा हो गया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM