पेट्रोल मूल्य में 1.63 रुपये की वृद्धि

पेट्रोल शुक्रवार आधी रात से 1.63 रुपये प्रति लिटर महंगा हो जाएगा। इसमें राज्यों द्वारा लगाया जाने वाला कर शामिल नहीं है। यह घोषणा सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने की है।

पेट्रोल शुक्रवार आधी रात से 1.63 रुपये प्रति लिटर महंगा हो जाएगा। इसमें राज्यों द्वारा लगाया जाने वाला कर शामिल नहीं है। यह घोषणा सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने की है।

कंपनी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अंतरराष्ट्रीय मोटर स्पिरिट (एमएस) की कीमत बढ़ने और रुपये की कीमत में अस्थिरता के कारण कीमत बढ़ानी पड़ी है।

कंपनी ने कहा कि रुपये और डॉलर की विनिमय दर तथा मोटर स्पिरिट के मूल्य में स्थिरता आने के बाद कीमत वापस घटा दी जाएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत और रुपया-डॉलर विनिमय दर पर लगातार नजर रखी जा रही है और जो भी घटनाक्रम हो रहा है, उसका असर आगे की कीमत में शामिल कर लिया जाता है।"

इससे पहले तीन सरकारी तेल कंपनियों ने एक सितंबर को कीमत बढ़ाई थी। तब पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2.35 रुपये तथा 0.50 रुपये प्रति लीटर वृद्धि की गई थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी