पेट्रोल की कीमत में 2.58 रुपये, डीजल की कीमत में 2.26 रुपये की बढ़ोतरी

पेट्रोल की कीमत में मंगलवार को 2.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 2.26 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। मई में पेट्रोल-डीजल की कीमत में दूसरी बार यह बढ़ोतरी की गई।

फाइल फोटो

पेट्रोल की कीमत में मंगलवार को 2.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 2.26 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। मई में पेट्रोल-डीजल की कीमत में दूसरी बार यह बढ़ोतरी की गई।

इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल अब 65.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 53.93 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।इससे पहले पिछली 17 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी।

इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय पेट्रोल एवं डीजल उत्पाद के मौजूदा स्तर और रुपया-डॉलर विनिमय दर में बढ़ोतरी का असर पेट्रोल और डीजल की कीमत पर हुआ है। इसका प्रभाव उपभोक्ताओं पर भी पड़ रहा है।’’

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल