पेट्रोल के दाम 3.13 रुपये बढ़े, डीजल 2.71 रुपये लीटर हुआ महंगा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच पेट्रोल की कीमत 3.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.71 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। नई कीमतें आधी रात से लागू होंगी।

प्रतीकात्मक तस्वीर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच पेट्रोल की कीमत 3.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.71 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। नई कीमतें आधी रात से लागू होंगी।

इस महीने पेट्रोलियम ईंधन की कीमतों में यह दूसरा इजाफा है। इससे पहले एक मई को पेट्रोल के दाम 3.96 रुपये और डीजल के 2.37 रुपये लीटर बढ़ाए गए थे। इस तरह अगर देखें तो बीते 15 दिनों में पेट्रोल 7.09 रुपये और डीजल की कीमत 5.08 रुपये का इजाफा हुआ है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने कहा कि दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम 66.29 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा, जो अभी 63.16 रुपये लीटर है। इसी तरह डीजल 49.57 से बढ़कर 52.28 रुपये लीटर हो जाएगा।

पिछले साल अगस्त से वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में गिरावट के बाद उपभोक्ताओं को जो फायदा हुआ था, उसका एक-तिहाई लाभ इस दो बार की मूल्यवृद्धि के से समाप्त हो गया है।

आईओसी ने कहा कि एक मई को की गई मूल्यवृद्धि के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। इस अवधि में रुपये और डॉलर की विनिमय दर में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है। इन दो कारणों के संयुक्त प्रभाव की वजह से कीमतों में संशोधन जरूरी हो गया था। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियां महीने की पहली और 16 तारीख को कीमतों में संशोधन करती हैं।

अगस्त से फरवरी के बीच 10 बार में पेट्रोल कीमतों में 17.11 रुपये लीटर की कटौती हुई थी। वहीं अक्तूबर से फरवरी में छह बार में डीजल के दाम 12.96 रुपये लीटर घटे थे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद