खुशखबरी, पेट्रोल 2.25 रुपये, डीजल 42 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता

कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में कमी के बीच पेट्रोल के दाम शुक्रवार को 2.25 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 42 पैसे प्रति लीटर घटा दिए गए। इस महीने पेट्रोल डीजल के दाम में यह दूसरी कटौती है।

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में कमी के बीच पेट्रोल के दाम शुक्रवार को 2.25 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 42 पैसे प्रति लीटर घटा दिए गए। इस महीने पेट्रोल डीजल के दाम में यह दूसरी कटौती है।

देश की सबसे बड़ी ईंधन खुदरा कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन का कहना है कि कटौती शुक्रवार मध्यरात्रि से प्रभावी होगी। इससे दिल्ली में पेट्रोल के दाम अब 64.76 रुपये से घटकर 62.51 रुपये प्रति लीटर जो जाएंगे। इसी तरह डीजल के दाम मौजूदा 54.70 रुपये से घटकर 54.28 रुपये प्रति लीटर रहेंगे। इन दामों में इसी महीने यह दूसरी कटौती है।

इससे पहले एक जुलाई को पेट्रोल के दाम 89 पैसे जबकि डीजल के दाम 49 पैसे प्रति लीटर घटाए गए थे। जबकि इससे पहले एक मई से लेकर दाम में चार बार वृद्धि हुई थी। इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा कि पेट्रोल व डीजल के मौजूदा अंतरराष्ट्रीय मूल्यों तथा रुपये-अमेरिकी डॉलर विनिमय दर को ध्यान में रखते हुए यह कटौती की गई है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
2 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
3 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
4 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा