पिछले छह सप्ताह में चौथी बार बढ़े पेट्रोल के दाम, 1.55 रुपये हुआ महंगा

पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 1.55 रुपये वृद्धि कर दी गई है। इसमें राज्यों के कर शामिल नहीं हैं। यह वृद्धि रविवार मध्यरात्रि से लागू हो गई है।

पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 1.55 रुपये वृद्धि कर दी गई है। इसमें राज्यों के कर शामिल नहीं हैं। यह वृद्धि रविवार मध्यरात्रि से लागू होगी। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कहा है कि रुपये में लगातार गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी के कारण यह मूल्य वृद्धि की जा रही है।

पेट्रोल में पिछले दो सप्ताह में यह दूसरी तीव्र वृद्धि की गई है। और पिछले छह सफ्ताह में चौथी बार तेल के दाम बढ़ाए गए हैं। इससे पहले 29 जून को वृद्धि की गई थी जिसमें तेल विपणन कंपनियों ने 1.82 प्रति लीटर (राज्यों के कर अतिरिक्त) की वृद्धि की थी। डीजल के दामों में हालांकि कोई बदलाव नहीं किया गया है।

देश के सबसे बड़े खुदरा तेल कारोबारी ने अपने बयान में कहा है, "विनिमय दर में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में वृद्धि के संयुक्त प्रभाव के कारण पेट्रोल के मूल्य में 1.55 रुपये प्रति लीटर (वैट को छोड़ कर) की वृद्धि करने की जरूरत पैदा हो गई।"

मूल्य में वास्तविक वृद्धि कहीं ज्यादा होगी और स्थानीय करों के कारण राज्यों में इसके मूल्य में अंतर रहेगा।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार मध्य रात्रि से पेट्रोल की कीमत 70.44 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। इससे पहले यहां 68.58 रुपये प्रति लीटर कीमत थी।

अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल के दाम इस प्रकार होंगे। मुंबई में 75.79 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 75.84 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 71.65 रुपये प्रति लीटर कीमत हो जाएगी।

मूल्य वृद्धि को न्यायसंगत ठहराते हुए इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) ने कहा है, "चूंकि पिछले मूल्य बदलाव के बाद डॉलर के मुकाबले रुपये का लुढ़कना जारी रहा और यह प्रति डॉलर 60.03 रुपये तक पहुंच गया। इससे पहले के पखवाड़े के दौरान यह प्रति डॉलर 58.94 रुपये प्रति डॉलर था। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय एमएस (मोटर स्पिरिट) मूल्य में वृद्धि जारी रही और यह 115.29 डॉलर प्रति बैरल से 117.19 प्रति बैरल पर पहुंच गया।"

तेल विपणन कंपनियां हर दो सप्ताह बाद पेट्रोल और डीजल के मूल्य की समीक्षा करती हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: 4 जून के बाद नए शिखर पर होगा बाजार, PM मोदी ने निवेशकों को दी ये अनूठी सलाह
2 PM Modi NDTV Exclusive: जिंदगी की छोटी-छोटी सीख से बनाई बड़ी-बड़ी पॉलिसी; सबसे अलग, सबसे जुदा! PM नरेंद्र मोदी का दिल खोलकर रख देने वाला इंटरव्यू