पेट्रोल 30 पैसे, डीजल 18 पैसे प्रति लीटर हो जाएगा महंगा

सरकार ने पेट्रोल पंप डीलरों को दिए जाने वाला कमीशन बढ़ाने का फैसला किया है जिसके बाद पेट्रोल का दाम 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल का दाम 18 पैसे प्रति लीटर बढ़ जाएगा।

सरकार ने पेट्रोल पंप डीलरों को दिए जाने वाला कमीशन बढ़ाने का फैसला किया है जिसके बाद पेट्रोल का दाम 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल का दाम 18 पैसे प्रति लीटर बढ़ जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोल पर डीलरों का कमीशन 1.499 रुपये से बढ़ाकर 1.799 रुपये प्रति लीटर करने का निर्णय किया है। इसी तरह डीजल पर कमीशन 91 पैसे से बढ़ाकर 1.09 रुपये प्रति लीटर किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि यह मूल्यवृद्धि या तो आज से या फिर गुरुवार से लागू होगी। यह पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा पेट्रोलियम कंपनियों को इस बारे में भेजे जाने वाले औपचारिक पत्र पर निर्भर करता है। दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल का दाम 67.90 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 46.95 रुपये प्रति लीटर है। मूल्यवृद्धि लागू होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 68.2 रुपये प्रति लीटर और डीजल 47.13 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।

डीलरों के कमीशन में जुलाई, 2011 के बाद पहली बार वृद्धि की गई है। उस समय पेट्रोल पर कमीशन 28 पैसे और डीजल पर 15.5 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया था।

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स के महासचिव अजय बंसल ने कहा कि यह वृद्धि उनकी मांग से कम है। डीलरों ने पेट्रोल पंप की ऊंची परिचालन लागत की वजह से पेट्रोल पर 67 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 42 पैसे प्रति लीटर कमीशन वृद्धि की मांग की थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह