खुशखबरी! पेट्रोल 2.16 रुपये प्रति लीटर हुआ सस्‍ता, डीजल के दाम में भी 2.10 रुपये की कटौती

पेट्रोलियम कंपनियों ने सोमवार को आम आदमी को थोड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतो में कटौती का ऐलान किया. पेट्रोल की कीमत में 2.16 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई जबकि डीजल 2.10 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया. नई कीमतें सोमवार आधी रात से लागू हो जाएंगी.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पेट्रोलियम कंपनियों ने सोमवार को आम आदमी को थोड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतो में कटौती का ऐलान किया. पेट्रोल की कीमत में 2.16 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई जबकि डीजल 2.10 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया. नई कीमतें सोमवार आधी रात से लागू हो जाएंगी.

इससे पहले एक मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की गई थी. तब पेट्रोल के दाम में 1 पैसा प्रति लीटर और डीजल के दाम 44 पैसा प्रति लीटर बढ़े थे. 16 अप्रैल को भी पेट्रोल के दाम में 1.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.04 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी. कच्‍चे तेल की गिरती कीमतों की वजह से तेल कंपनियों ने कीमतों में कटौती की घोषणा की है.

देश की सबसे बड़ी ईंधन विक्रेता कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) ने कहा कि पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 2.16 रुपये और डीजल की कीमत में 2.10 रुपये की कमी की गई है. दिल्ली में मंगलवार से पेट्रोल की कीमत 65.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 54.90 रुपये प्रति लीटर होगी.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: 5वें चरण में 49 सीटों पर वोटिंग शुरू, इन हाई प्रोफाइल सीटों पर कांटे की टक्कर
2 PM Modi NDTV Exclusive: 4 जून के बाद नए शिखर पर होगा बाजार, PM मोदी ने निवेशकों को दी ये अनूठी सलाह