बिजली मंत्री पीयूष गोयल किरायेदारों समेत सभी को बिजली कनेक्शन देने के पक्ष में

आरबीआई की इस टिप्पणी पर कि उद् योजना के तहत बॉन्ड जारी करने से राज्यों का वित्त प्रभावित होता है, मंत्री ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि आरबीआई ने उनसे जो कुछ कहा है, उस पर कुछ और तर्क लगाए

बिजली मंत्री पीयूष गोयल किरायेदारों समेत सभी को बिजली कनेक्शन देने के पक्ष में- फाइल फोटो

बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने सपंत्ति के मालिकों से भिन्न उपभोक्ताओं जैसे किरायेदारों को बिजली का कनेक्शन प्रदान करने के विचार से सहमति जतायी और कहा कि इससे स्वामित्व का कोई अधिकार नहीं पैदा होता है.

गोयल ने फिक्की में अपनी ऑस्ट्रिया एवं ब्रिटेन यात्रा पर कहा, ‘‘बिजली कनेक्शन संपत्ति पर स्वामित्व साबित नहीं करता. कुछ राज्यों को डर है कि बिजली कनेक्शन प्रदान करने से संपत्तियों पर दावा बन जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार इस तरह बिजली प्रदान करने के तौर तरीकों पर काम कर रही है कि इसे बिजली उपभोक्ता का स्वामित्व नहीं बने. महाराष्ट्र में पहले से ऐसा है. हम किसी को बिजली के कनेक्शन से वंचित नहीं रख सकते.’’

आरबीआई की इस टिप्पणी पर कि उद् योजना के तहत बॉन्ड जारी करने से राज्यों का वित्त प्रभावित होता है, मंत्री ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि आरबीआई ने उनसे जो कुछ कहा है, उस पर कुछ और तर्क लगाए क्योंकि अंतत: यह राज्य का ही कर्ज था. ’’ कर्ज तले दबे राज्य विद्युत  वितरण कंपनियों की स्थिति सुधारने के लिए नवंबर, 2015 में उदय योजना शुरू की गयी थी. उसके तहत राज्यों को बॉन्ड जारी कर 75 फीसदी तक कर्ज चुकाना था. (न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट)

 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
2 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
3 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
4 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
5 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय