भारत, वियतनाम ने रक्षा सहयोग गहरा करने पर सहमति जताई; भारत देगा 50 करोड़ डॉलर का कर्ज

भारत ने वियतनाम के साथ रक्षा सहयोग प्रगाढ़ करने के लिए इस दक्षिण पूर्वी एशियाई देश को 50 करोड़ डॉलर का कर्ज देने की आज घोषणा की और दोनों देशों ने उभरती क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने के लिए अपने संबंधों को मजबूत करते हुए समग्र सामरिक साझेदारी पर सहमति जताई.

पीएम मोदी वियतनाम में ...

भारत ने वियतनाम के साथ रक्षा सहयोग प्रगाढ़ करने के लिए इस दक्षिण पूर्वी एशियाई देश को 50 करोड़ डॉलर का कर्ज देने की आज घोषणा की और दोनों देशों ने उभरती क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने के लिए अपने संबंधों को मजबूत करते हुए समग्र सामरिक साझेदारी पर सहमति जताई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियतनाम में अपने समकक्ष न्गुयेन शुयान फुक से यहां वार्ता के बाद कहा, ‘‘हमारी सामरिक भागीदारी का उन्नयन करके इसे समग्र सामरिक साझीदारी में बदलने का हमारा निर्णय भविष्य में हमारे बीच सहयोग के मार्ग एवं इरादे को दर्शाता है. यह हमारे द्विपक्षीय सहयोग को नई दिशा, लय एवं मजबूती प्रदान करेगा.’’ उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने पैदा हो रही क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने के लिए कार्रवाई में सहयोग की आवश्यकता पहचानी.

इससे पहले वियतनाम की पहले केवल रूस एवं चीन के साथ समग्र सामरिक साझीदारी थी. मोदी वियतनाम की अपनी पहली यात्रा के तहत कल यहां पहुंचे थे. उन्होंने वियतनाम के अपने समकक्ष के साथ हुई वार्ताओं को ‘‘व्यापक एवं बहुत फलदायी’’ बताया और कहा कि उन्होंने द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय सहयोग पर व्यापक बातचीत की.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,200 के नीचे, ऑटो, बैंक में बिकवाली
2 Aadhar Housing Finance Listing: फीकी लिस्टिंग, BSE पर 0.22% डिक्साउंट के साथ 314.3 रुपये पर लिस्ट
3 Gemini 1.5 PRO Launch: गूगल ने लॉन्‍च किया AI पावर्ड सर्च इंजन, कमांड देते ही फाेटो बना देगी जेमिनी, फ्रॉड से भी बचेंगे!
4 TBO Tek IPO Listing: TBO टेक की शानदार लिस्टिंग, 55% प्रीमियम के साथ 1,426 रुपये पर हुआ लिस्ट