नववर्ष 2017 पर पीएम मोदी- सरकार सज्जनों की मित्र है, दुर्जनों को सुधारने के उपाय करने होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी को लकर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में शनिवार को कहा कि सरकार सज्जनों की मित्र है और दुर्जनों को सज्जनता के वातावरण में लाने के लिए उपयुक्त उपाय करने के पक्ष में है.

नववर्ष 2017 पर पीएम मोदी ने राष्ट्र को किया संबोधित...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी को लकर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में शनिवार को कहा कि सरकार सज्जनों की मित्र है और दुर्जनों को सज्जनता के वातावरण में लाने के लिए उपयुक्त उपाय करने के पक्ष में है.

प्रधानमंत्री ने आश्चर्य जताते हुए कहा, "लोगों को इस बात को जानकर हैरानी होगी कि सरकार के पास दर्ज जानकारी के हिसाब से देश में सिर्फ 24 लाख लोग ही यह स्वीकार करते हैं कि उनकी आय 10 लाख रुपये सालाना से ज्यादा है. क्या यह स्वीकार्य है? आखिर हम कब तक सच्चाई से मुंह मोड़ते रहेंगे."

कालाधन रखने वालों को चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "कानून अपना काम करेगा और पूरी कठोरता के साथ करेगा." मोदी ने कहा, "नोटबंदी के बाद देशवासियों ने जो कष्ट झेला है, वह देश के उज्‍जवल भविष्य के लिए है."
-- -- -- -- --
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के भाषण से जुड़ी खास बातें
जो कुछ पीएम मोदी ने भाषण में कहा, वह पूरा यहां पढ़ें

-- -- -- -- --
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय