टेक्सटाइल ऐसा उद्योग जिसमें मालिक-मजदूर के बीच कोई खाई नहीं : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी ने लालपुर में व्यापार सुविधा केंद्र व शिल्प संग्रहालय का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि समय रहते बनारस के कपड़ा उद्योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की जरूरत है और इसी मकसद से इस व्यापार केंद्र की शुरुआत की जा रही है।

प्रधानमंत्री बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी ने लालपुर में व्यापार सुविधा केंद्र व शिल्प संग्रहालय का शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार भी मौजूद थे।

इस व्यापार केंद्र पर केंद्र सरकार 147 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मोदी ने शिलान्यास के मौके पर कहा, कृषि के बाद रोजगार देने वाला सबसे बड़ा क्षेत्र टेक्सटाइल है। यही एक ऐसा उद्योग है, जिसमें मालिक और मजदूर के बीच कोई खाई नहीं होती है।

उन्होंने कहा कि समय रहते बनारस के कपड़ा उद्योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की जरूरत है और इसी मकसद से यहां पर इस व्यापार केंद्र की शुरुआत की जा रही है। मोदी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने शहर के पास इस व्यापार केंद्र के लिए जमीन नहीं दी, इसलिए यह केंद्र शहर से थोड़ा दूर बनाया जा रहा है।

इससे पूर्व व्यापार सुविधा केंद्र व शिल्प संग्रहालय के बारे में केंद्रीय कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि देश में हथकरघा व शिल्प से जुड़े व्यवसाय को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिले।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति