पीएम नरेंद्र मोदी ने लुधियाना में एससी/एसटी हब लॉन्च किया, चरखे बांटे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंगलवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति केंद्र के साथ ही सूक्ष्य, लघु और मध्य दर्जे (एमएसएमई) के उद्योगों के लिए जेड (जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट) योजना की शुरुआत की और निमार्ताओं से गुजारिश की कि वे इन नई योजनाओं का लाभ उठाएं.

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंगलवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति केंद्र के साथ ही सूक्ष्य, लघु और मध्य दर्जे (एमएसएमई) के उद्योगों के लिए जेड (जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट) योजना की शुरुआत की और निमार्ताओं से गुजारिश की कि वे इन नई योजनाओं का लाभ उठाएं.

अनुसूचित जाति/जनजाति केंद्र इस श्रेणी के लोगों को अपना सूक्ष्य, लघु और मध्य दर्जे (एमएसएमई) की इकाइयां लगाने में मदद करेगा. प्रधानमंत्री ने कहा, "दलितों के लिए अंदर उद्यमिता की भावना से हमें लाभ होगा. ये वो युवा है जिनका सपना कारोबार लगाना और नौकरियां पैदा करना है।" उन्होंने बाद में इसे ट्वीट भी किया.

उन्होंने कहा, "दुनिया भर के बाजार हमारा इंतजार कर रहे हैं. यह सोचने की जरूरत नहीं है कि हमारे उद्यम छोटे हैं. क्या हमारा एमएसएमई सेक्टर केवल भारत का बाजार देखता रहेगा? नहीं, हमें वैश्विक बाजार पर नजर रखनी चाहिए और उनकी गुणवत्ता नियंत्रण के मानकों पर खरा उतरना चाहिए."

खादी उत्पादों पर जोर देते हुए मोदी ने कहा, "अब जमाना बदल गया है. देखिए खादी की कितनी अच्छी मार्केटिंग हो रही है. पहले यह 'खादी केवल देश के लिए' था, अब यह 'खादी फैशन के लिए' हो गया है." प्रधानमंत्री ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चरखे बांटे. कुल 500 महिलाओं को चरखे दिए गए.

मोदी ने कहा, "आज महिलाओं को चरखे दिए जा रहे हैं. खादी हमारी प्राथमिकता में है। घर में चरखा आने से आमदनी बढ़ेगी."

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM
3 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?