आधार पेमेंट सिस्टम की शुरुआत कल से? पीएम मोदी अंबेडकर जयंती पर कर सकते हैं ऐलान

आधार आधारित भुगतान व्यवस्था के शुरू होने के बाद लोग केवल अपने अंगूठे की पहचान के आधार पर लोग भुगतान कर सकेंगे. मोदी सरकार अंबेडकर जयंती यानी 14 अप्रैल को आधार के जरिये पेमेंट की व्यवस्था शुरू करने का ऐलान कर सकती है.

आधार से भुगतान - पीएम मोदी अंबेडकर जयंती पर कर सकते हैं ऐलान (प्रतीकात्मक फोटो)

आधार आधारित भुगतान व्यवस्था के शुरू होने के बाद लोग केवल अपने अंगूठे की पहचान के आधार पर लोग भुगतान कर सकेंगे. मोदी सरकार अंबेडकर जयंती यानी 14 अप्रैल को आधार के जरिये पेमेंट की व्यवस्था शुरू करने का ऐलान कर सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी इसे लॉन्च कर सकते हैं. जिन लोगों के बैंक खाते आधार के साथ लिंक हो गए हैं, वे सभी इस व्यवस्था का लाभ उठा सकेंगे. वैसे सरकार ने सभी बैंक खातों को आधार से जोड़ने की मुहिम शुरू की है और एक अनुमान के मुताबिक 42 करोड़ खाते आधार से लिंक किये जा चुके हैं.

बता दें कि डिजिधन योजना के तहत घोषित एक करोड़ रुपये के पुरस्कार के विजेता को इसी कार्यक्रम में पुरस्कार राशि प्रदान की जानी है. अंबेडकर जयंती के मौके पर नागपुर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई वरिष्ठ मंत्रियों के हिस्सा लेने के भी बात है.

(विभिन्न एजेंसियों से इनपुट)
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा