न्यूनतम राशि नहीं रहने पर PNB चालू खाताधारकों को ज्यादा भुगतान करना होगा

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के चालू खाताधारकों को अक्तूबर से उनके खाते में त्रैमासिक आधार पर औसत न्यूनतम राशि नहीं रहने पर अब ज्यादा शुल्क भुगतान करना होगा. बैंक ने इस संबंध में दरों में परिवर्तन किया है

प्रतीकात्मक तस्वीर

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के चालू खाताधारकों को अक्तूबर से उनके खाते में त्रैमासिक आधार पर औसत न्यूनतम राशि नहीं रहने पर अब ज्यादा शुल्क भुगतान करना होगा. बैंक ने इस संबंध में दरों में परिवर्तन किया है.

इस शुल्क का भुगतान मौजूदा आम चालू खाताधारकों और पीएनबी स्मार्ट बैंकिंग के चालू खाताधारकों पर एक अक्टूबर से प्रभावी होगा. पीएनबी स्मार्ट बैंकिंग के तहत सिल्वर श्रेणी के खाताधारक को अपने खाते में त्रैमासिक औसत राशि एक लाख रुपये रखनी होती है और इसे नहीं रखने की स्थिति में अब उन्हें 500 रुपये प्रति तिमाही देने होंगे, पहले यह शुल्क 150 रुपये था.

इसी तरह गोल्ड श्रेणी वालों के लिए यह न्यूनतम राशि दो लाख रुपये हैं जिसके नहीं रहने की स्थिति में उन्हें 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा जो मौजूदा समय में 600 रुपये है. डायमंड श्रेणी वालों के लिए न्यूनतम राशि पांच लाख रुपये है जिस पर अब शुल्क 2,000 रुपये होगा जो वर्तमान में 1,500 रुपये है और प्लैटिनम खातों के लिए 10 लाख रुपये न्यूनतम राशि होना चाहिए जिसके लिए अब 4,000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश