कर्ज वसूली के लिए 4000 संपत्तियों की ई-नीलामी करेगा पीएनबी

सरकारी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुधवार को कहा कि उसने कर्ज वसूली के प्रयासों के तहत देश भर में 4,000 संपत्तियों की ई-नीलामी का फैसला किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

सरकारी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुधवार को कहा कि उसने कर्ज वसूली के प्रयासों के तहत देश भर में 4,000 संपत्तियों की ई-नीलामी का फैसला किया है. बैंक के मुताबिक, यह नीलामी वित्तीय परिसंपत्तियों के प्रतिभूतिकरण और पुनर्निर्माण तथा प्रतिभूति ब्याज प्रवर्तन अधिनियम (एसएआरएफएईएसआई) के तहत की जा रही है, जिससे बैंक को वित्त वर्ष 2018-19 में 26,000 करोड़ रुपये की वसूली करने में मदद मिलेगी. 

बैंक ने 31 दिसंबर, 2018 तक कुल 16,600 करोड़ रुपये की वसूली की है.  बैंक ने एक बयान में कहा, "यह उम्मीद की जाती है कि इन 4,000 परिसंपत्तियों की नीलामी से बैंक की समग्र वसूली बढ़ेगी."

हाल ही में पीएनबी ने दिसंबर 2018 में समाप्त तिमाही में 247 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में बैंक ने 230 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति