राजनीतिक दल प्रमुख आर्थिक विधेयक पारित करें : राजन

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने बुधवार को राजनतिक दलों से अपील की कि वे लंबित प्रमुख आर्थिक विधेयकों को पारित करने का काम न टालें क्योंकि 2014 के आम चुनाव के बाद इसे पारित करना और चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने बुधवार को राजनतिक दलों से अपील की कि वे लंबित प्रमुख आर्थिक विधेयकों को पारित करने का काम न टालें क्योंकि 2014 के आम चुनाव के बाद इसे पारित करना और चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

उन्होंने कहा 'यह मान कर नहीं चलना चाहिए कि चुनाव के बाद स्थिर सरकार ही बनेगी, इसलिए राजनीतिक दलों के लिए आवश्यक विधेयकों को पारित करने के काम को को यह मान कर स्थगित करना खतरनाक होगा कि यह काम चुनाव बाद करा लिया जाएगा। चुनाव के बाद की राजनीति और भी चुनौतीपूर्ण हो सकती है।'

राजन आज यहां दिल्ली आर्थिक सम्मेलन 2013 में बोल रहे थे जिसका विषय था 'अगले पांच साल का एजेंडा।' इसी तरह राजन ने कहा कि इसी तरह बड़ी और लंबे समय से अटकी पड़ी योजनाओं को लीक पर लाने में देरी या राजकोषीय घाटे में अतिरिक्त बढ़ोतरी से नई सरकार की चुनौतियां बढ़ेंगी ही।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?