डाक विभाग को हर पोस्टकार्ड पर सात रुपये का नुकसान

डाक विभाग को हर पोस्टकार्ड पर सात रुपये से अधिक और अंतर्देशीय पत्र पर करीब पांच रुपये का नुकसान हो रहा है, क्योंकि अब तक इनसे होने वाली आय वास्तविक लागत से काफी कम रही है।

डाक विभाग को हर पोस्टकार्ड पर सात रुपये से अधिक और अंतर्देशीय पत्र पर करीब पांच रुपये का नुकसान हो रहा है, क्योंकि अब तक इनसे होने वाली आय वास्तविक लागत से काफी कम रही है।

डाक विभाग के 2013-14 के आंकड़ों के मुताबिक पोस्टकार्ड की औसत लागत 7 रुपये 53 पैसे है, जबकि आय 50 पैसे है। अंतर्देशीय पत्र की लागत 7 रुपये पैसे है और आय 2.50 रुपये है।

प्रतिस्पर्धा पोस्टकार्ड, पत्र और पत्र-पत्रिकाओं के बुकपोस्ट को छोड़कर डाक विभाग की ज्यादातर सेवाओं पर नुकसान हो रहा है। पार्सल, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, बीमा, मनी ऑर्डर, इंडियन पोस्टल ऑर्डर और पंजीकृत समाचारपत्र जैसी सेवाओं के लिए अर्जित आय औसत लागत से कम है।

डाक विभाग की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान विभाग का घाटा 0.87 प्रतिशत बढ़कर 5,473.1 करोड़ रुपये हो गया, जोकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान 5,425.88 करोड़ रुपये था। डाक विभाग अपने डाक घरों के विशाल नेटवर्क के जरिये लोगों को डाक सेवाएं प्रदान करती है।

डाक विभाग ने कहा कि बचत बैंक और बचत प्रमाणपत्र के जरिये 2013-14 में 10730.41 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि कुल कार्य व्यय 16706.7 करोड़ रुपये रहा। विभाग ने हालांकि अन्य मंत्रालयों और विभागों से 593.18 करोड़ रुपये जुटाए। इस तरह समीक्षाधीन अवधि में घाटा 5473.1 करोड़ रुपये रहा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश