अदाणी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडियरी ने क्लीन एनर्जी सप्लाई के लिए एक कमर्शियल और इंडस्ट्रियल कस्टमर (C&I Customer) से करार किया है.
'अदाणी रिन्युएबल एनर्जी थ्री' के साथ C&I कस्टमर ने ये करार 61.4 MW के रिन्युएबल एनर्जी प्लांट से ग्रीन पावर सप्लाई के लिए किया है. ये प्लांट दुनिया के सबसे बड़े रिन्युएबल एनर्जी पार्क खावड़ा RE पार्क में स्थित है.
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी है. स्टेटमेंट के मुताबिक इस संबंध में 3 अक्टूबर को PCA एग्जीक्यूट किया गया है.
गूगल के साथ अदाणी ग्रुप ने किया करार
अदाणी ग्रुप और गूगल ने क्लीन एनर्जी सप्लाई को लेकर अहम करार किया है. इस करार के तहत अदाणी ग्रुप दुनिया के सबसे बड़े रिन्युएबल एनर्जी प्लांट खावड़ा RE पार्क में एक नए सोलर-विंड हाइब्रिड प्रोजेक्ट से क्लीन एनर्जी की सप्लाई करेगा. 2025 में तीसरे क्वार्टर से इस नए प्रोजेक्ट से कमर्शियल ऑपरेशंस शुरू होने की उम्मीद है.
इस समझौते से गूगल को भारत में अपनी क्लाउड सर्विसेज और ऑपरेशंस को 24/7 कार्बन फ्री करने के टारगेट को पाने में मदद मिलेगी. कुलमिलाकर इससे भारत में गूगल की सस्टेनेबल ग्रोथ को मदद मिलेगी.
अदाणी ग्रीन और टोटल एनर्जीज के बीच हुआ था करार
बीते दिनों अदाणी ग्रीन से जुड़ा एक अहम डेवलपमेंट हुआ था. तब फ्रेंच मल्टीनेशनल टोटलएनर्जीज SE ने अदाणी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडियरी, अदाणी रिन्युएबल एनर्जी सिक्सटी फोर में 444 मिलियन डॉलर में 50% हिस्सेदारी खरीदी थी. इसके लिए टोटलएनर्जीज की सब्सिडियरी टोटलएनर्जीज रिन्युएबल्स सिंगापुर ने कॉन्ट्रैक्ट किया था.