अदाणी ग्रुप और गूगल ने क्लीन एनर्जी सप्लाई को लेकर अहम करार किया है. इस करार के तहत अदाणी ग्रुप दुनिया के सबसे बड़े रिन्युएबल एनर्जी प्लांट खावड़ा RE पार्क में एक नए सोलर-विंड हाइब्रिड प्रोजेक्ट से क्लीन एनर्जी की सप्लाई करेगा. 2025 में तीसरे क्वार्टर से इस नए प्रोजेक्ट से कमर्शियल ऑपरेशंस शुरू होने की उम्मीद है.
बता दें अदाणी ग्रुप के पास बड़े स्तर पर सोलर, विंड और हाईब्रिड स्टोरेज प्रोजेक्ट डिलीवर करने की अहम क्षमताएं मौजूद हैं.
भारत में गूगल की सस्टेनेबल ग्रोथ को मिलेगी मदद
इस समझौते से गूगल को भारत में अपनी क्लाउड सर्विसेज और ऑपरेशंस को 24/7 कार्बन फ्री करने के टारगेट को पाने में मदद मिलेगी. कुलमिलाकर इससे भारत में गूगल की सस्टेनेबल ग्रोथ को मदद मिलेगी.
अदाणी ग्रुप कमर्शियल और इंडस्ट्रियल (C&I) कस्टमर्स को उनकी ऊर्जा जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज्ड रिन्युएबल एनर्जी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने और उन्हें कार्बन फुटप्रिंट कम करने में मदद करने के लिए अच्छी तरह सक्षम है.
बता दें अदाणी ग्रुप के पास भारत का डाइवर्सिफाइड बिजनेसेज का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ता पोर्टफोलियो है. इसमें ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स (सी पोर्ट्स, एयरपोर्ट्स, शिपिंग और रेल), ट्रांसपोर्ट, यूटिलिटी, नेचुरल रिसोर्सेज और कंज्यूमर सेक्टर से जुड़े बिजनेसेज शामिल हैं.
अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की अग्रणी रिन्युएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है.