दिल्लीवालों को बिजली का झटका, तीन फीसदी तक बढ़ीं दरें

दिल्ली के लोगों को आज से बिजली के लिए अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि बिजली नियामक आयोग यानी डीईआरसी ने बिजली की दरें तीन फीसदी तक बढ़ा दी हैं।

दिल्ली के लोगों को आज से बिजली के लिए अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि बिजली नियामक आयोग यानी डीईआरसी ने बिजली की दरें तीन फीसदी तक बढ़ा दी हैं।

कंपनियों ने पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर के दौरान बिजली खरीदने के लिए जो ज्यादा कीमतें चुकाईं, उसकी भरपाई के लिए ये शुल्क लगाया गया है। डीईआरसी के नए आदेश के मुताबिक 1 फरवरी से लेकर 30 अप्रैल तक उपभोक्ताओं को बिजली की ज्यादा कीमत देनी होगी।

बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के ग्राहकों के लिए तीन फीसदी की वृद्धि होगी, जबकि टाटा पावर डेल्ही डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के उपभोक्ताओं के लिए लिए डेढ़ फीसदी बढ़ोतरी होगी। डीईआरसी के सचिव जयश्री रघुरमन ने कहा कि यह बढ़ोतरी तीन महीने के लिए है। इसके बाद समीक्षा की जाएगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,000 के पार, फार्मा, बैंक में खरीदारी
2 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, दोपहर 1 बजे तक 40.3% मतदान
3 अगले महीने जे पी मॉर्गन इंडेक्स में एंट्री के बावजूद, भारतीय बॉन्ड्स को क्यों बेच रहे हैं FIIs
4 Lok Sabha Elections 2024: बीते चुनावों में कैसी रही शेयर बाजार की चाल, क्या इस बार होगा कोई बदलाव?