अमेरिकी चुनौती से निपटने के लिए रिजर्व बैंक तैयार : रघुराम राजन

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बैंक ब्याज दर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत कदम से भारतीय बाजार में आने वाले उतार चढ़ावों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन की फाइल फोटो

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बैंक ब्याज दर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत कदम से भारतीय बाजार में आने वाले उतार चढ़ावों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

ऐसी संभावना है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दर में वृद्धि का संकेत दे सकता है, क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत दिख रहा है। इसके परिणामस्वरूप भारत समेत उभरते बाजारों से पूंजी निकल सकती है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ मुलाकात के बाद राजन ने कहा, ‘‘अगर फेडरल रिजर्व ब्याज दर बढ़ाता है तो शेयर और मुद्रा बाजार में उतार चढ़ाव आ सकता है। लेकिन अगर उतार-चढ़ाव होता भी है तो बाजार में समान्य स्थिति बहाल की जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व के कदम से निपटने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM