इस देश के राष्ट्रपति ने किया डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान

ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने ट्रक चालकों की हड़ताल खत्म कराने के लिए डीजल की कीमतों में नई कटौती का ऐलान किया है. बीते एक सप्ताह से ट्रक चालकों की हड़ताल की वजह से देश का जनजीवन ठप हो गया है. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, टेमर प्रशासन ने रविवार को डीजल की कीमतों में 0.46 रेइस (लगभग 0.13 डॉलर) प्रति लीटर की कटौती करने का फैसला किया, जो 60 दिनों तक जारी रहेगा.

प्रतीकात्मक फोटो.

ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने ट्रक चालकों की हड़ताल खत्म कराने के लिए डीजल की कीमतों में नई कटौती का ऐलान किया है. बीते एक सप्ताह से ट्रक चालकों की हड़ताल की वजह से देश का जनजीवन ठप हो गया है. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, टेमर प्रशासन ने रविवार को डीजल की कीमतों में 0.46 रेइस (लगभग 0.13 डॉलर) प्रति लीटर की कटौती करने का फैसला किया, जो 60 दिनों तक जारी रहेगा.

गौरतलब है कि ट्रक चालकों ने डीजल की कीमतों को 30 दिनों के लिए फ्रीज करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, जिस पर 24 मई को सहमति बनी थी. पहले समझौते में डीजल की कीमतें 0.23 रेइस तक घटाई गई है.

डीजल की नई कीमतें बिना किसी बदलाव के 60 दिनों के लिए वैध रहेंगी. इसेक बाद मासिक आधार पर कीमतों में बदलाव होगा ताकि प्रत्येक ट्रक ड्राइवर ढुलाई लागत को लेकर बेहतर योजना बना सके.

डीजल कीमतों को कम करने के तहत सरकार ईंधन पर लगाए जाने वाले करों में राहत देगी, जिससे डीजल की कीमत लगभग 20 फीसदी तक घट जाएगी.

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा