प्रेसमैन एडवर्टाइजिंग को साइनपोस्ट इंडिया के साथ मर्जर के लिए शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिली

कंपनी ने बताया कि एनसीएलटी द्वारा नियुक्त चेयरपर्सन उर्मिला चक्रवर्ती की अध्यक्षता में हुई बैठक में 99.9986 प्रतिशत वोट मर्जर योजना के पक्ष में, जबकि सिर्फ 0.0014 प्रतिशत वोट इसके खिलाफ पड़े.

25 मई को हुई शेयरधारकों की बैठक में प्रेसमैन ने मर्जर के लिए अपने शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मांगी थी.

प्रेसमैन एडवर्टाइजिंग लिमिटेड (Pressman Advertising  Limited)  को डिजिटल एडवर्टाइजिंग कंपनी साइनपोस्ट इंडिया (Signpost India) के साथ मर्जर (Merger) के लिए शेयरधारकों (Shareholders) की मंजूरी मिल गई है. प्रेसमैन और साइनपोस्ट, दोनों के डायरेक्टर बोर्ड ने पिछले वर्ष 24 जून को इस मर्जर को मंजूरी दी थी.

कंपनी ने बयान में कहा कि नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) की कोलकाता पीठ के आदेश के अनुसार, इस वर्ष 25 मई को हुई शेयरधारकों की बैठक में प्रेसमैन ने मर्जर के लिए अपने शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मांगी थी.

कंपनी ने बताया कि एनसीएलटी द्वारा नियुक्त चेयरपर्सन उर्मिला चक्रवर्ती की अध्यक्षता में हुई बैठक में 99.9986 प्रतिशत वोट मर्जर योजना के पक्ष में, जबकि सिर्फ 0.0014 प्रतिशत वोट इसके खिलाफ पड़े.

इस मर्जर समझौते के तहत प्रेसमैन के शेयरधारकों को कंपनी के एक शेयर के बदले साइनपोस्ट के एक शेयर मिलेंगे.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी