आकाश टैबलेट का दाम घटकर जल्द ही 1900 रुपये पर आएगा : सिब्बल

दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि आकाश टैबलेट का दाम जल्द घटकर 35 डॉलर (1,900 रुपये) पर आ जाएगा। फिलहाल इस टैबलेट की कीमत 49 डॉलर है।

दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि आकाश टैबलेट का दाम जल्द घटकर 35 डॉलर (1,900 रुपये) पर आ जाएगा। फिलहाल इस टैबलेट की कीमत 49 डॉलर है।

सिब्बल ने दूरसंचार उपकरण एवं सेवा निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित क्रेता-विक्रेता बैठक में कहा, आकाश टैबलेट का दाम अभी 49 डॉलर है। जल्द यह घटकर 35 डॉलर पर आएगा। इसमें आधुनिक टैबलेट की सभी सुविधाएं हैं।

मंत्री ने कहा कि टैबलेट के अगले संस्करण में स्काइपे भी होगा। यह ऐसी एप्लिकेशन है, जिसमें इंटरनेट कनेक्शन के जरिये वाइस कॉल की जा सकती है और इसके लिए सिम की अनिवार्य रूप से जरूरत नहीं होती। सिब्बल ने कहा कि आकाश का प्रदर्शन 150 डॉलर के टैबलेट के समान है। उन्होंने कहा कि यह ऐसा उत्पाद है, जिसे दुनिया की दो-तिहाई आबादी को जरूरत है, क्योंकि ये लोग 150 डॉलर का टैबलेट नहीं खरीद सकते।

आकाश टैबलेट के दाम किस प्रकार घटेंगे इसका बारे में सिब्बल ने कहा, टच स्क्रीन की आयातित लागत 22 या 20 डॉलर है। विनिर्माण लागत दो डॉलर है। यदि आप भारत में विनिर्माण संयंत्र लगाते हैं, तो लागत अपने आप घटकर 49 से 29 डॉलर पर आ जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार आकाश की 50 लाख इकाइयों के विनिर्माण के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी हासिल करने की प्रक्रिया में है। उसके बाद देश में इसके उत्पादन के लिए वैश्विक निविदा निकाली जाएगी।

उन्होंने कहा कि आकाश टैबलेट के अधिक मात्रा में उत्पादन से इसकी लागत और कम होगी। पिछली निविदा में सरकार को आकाश टैबलेट की प्रति इकाई 2,263 रुपये में पड़ी थी। छात्रों के लिए 50 फीसदी की सब्सिडी के बाद इसका दाम अंतत: 1,130 रुपये बैठा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
2 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
4 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन