पेट्रोल-डीजल खरीदने से पहले जान लें आज के दाम, फिर बढ़ी कीमतें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली  में पेट्रोल 71.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जोकि करीब तीन साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है

फाइल फोटो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली  में पेट्रोल 71.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जोकि करीब तीन साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले दिल्ली में एक जुलाई को पेट्रोल की कीमत 73.60 रुपये प्रति लीटर थी. तेल की कीमतों की रोजाना समीक्षा के आधार पर गुरुवार को पेट्रोल 17 पैसे महंगा हो गया था और आज उसमें 14 पैसे की और बढ़ोत्तरी हो गई है. जबकि डीजल के दाम आज दिल्ली में 62.44 प्रति लीटर है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में होने वाले पर्वितन का घरेलू बाजार में तेल की कीमतों पर तत्काल असर पड़ता है.  पेट्रोलियम उत्पाद को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे से बाहर रखा गया है. राज्यों की ओर से इस पर लगाए गए करों के अनुसार हर राज्य में इनकी कीमतों पर अंतर देखा जाता है. मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल 79.44 रुपये प्रति लीटर थी. जबकि कोलकाता में 74.28 रुपये लीटर और चेन्नई में 74.20 रुपये प्रति लीटर. 

29 वस्तुओं और 53 सेवाओं पर कम हुआ जीएसटी, पेट्रोल-डीजल पर विचार नहीं : जीएसटी परिषद की बैठक में फैसला

आज कितनी है पेट्रोल की कीमत
दिल्ली- 71.70
कोलकाता- 74.42
मुंबई- 79.58
चेन्नई- 74.35

जमकर हो रही है कर चोरी, जीएसटी के बाद भी, राज्यों का राजस्व घटा

आज कितनी है डीजल की कीमत
दिल्ली- 62.44 प्रतिलीटर
कोलकाता- 65.10 प्रतिलीटर
मुंबई- 66.50 प्रतिलीटर
चेन्नई- 65.83 प्रतिलीटर

वीडियो : 29 सामानों पर जीएसटी शून्य


आपको बता दें डीजल की कीमत गुरुवार को दिल्ली में 62.25 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं, चेन्नई में डीजल 65.63 रुपये लीटर, कोलकाता में 64.91 और मुंबई में 66.30 रुपये प्रति लीटर बिका. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 18 जनवरी को कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल के आसपास थी. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी उत्पादन में कमी और मांग में इजाफा होने की वजह से आई है. 

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति