फल, सब्जियों और दूध के दाम 15 फीसदी तक बढ़ सकते हैं, जानें क्यों

ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के सोमवार को पांचवें दिन में प्रवेश करने के साथ ही प्रमुख उद्योग मंडल एसोचैम ने कहा है कि यदि हड़ताल आगे भी जारी रहती है, तो फल, सब्जियों और दूध जैसी आवश्यक वस्तुओं के दाम 15 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं।

प्रतीकात्मक चित्र

ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के सोमवार को पांचवें दिन में प्रवेश करने के साथ ही प्रमुख उद्योग मंडल एसोचैम ने कहा है कि यदि हड़ताल आगे भी जारी रहती है, तो फल, सब्जियों और दूध जैसी आवश्यक वस्तुओं के दाम 15 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं। हड़ताल जारी रहने से सरकार के राजस्व में भी 36 करोड़ रुपये तक का प्रतिकूल असर पड़ा है।

ट्रक मालिकों की हड़ताल पर उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा किए गए विश्लेषण में कहा गया है, पिछले पांच दिनों से एक करोड़ से अधिक ट्रक और टैंपो के हड़ताल पर रहने से दूध, फल और सब्जियों जैसी आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की कमी होने लगी है और यदि हड़ताल जारी रहती है, तो उनके दाम 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है।

उद्योग मंडल ने कहा है कि इस हड़ताल से सरकार का 36 करोड़ रुपये का राजस्व भी प्रभावित हुआ है। ट्रांसपोर्टरों की शीर्ष संस्था ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने 1 अक्टूबर को इस हड़ताल का आह्वान किया। एआईएमटीसी देश में मौजूदा टोल प्रणाली को समाप्त करने की मांग कर रही है।

एआईएमटीसी का दावा है कि पिछले पांच दिनों में हड़ताल की वजह से ट्रांसपोर्टरों को 7,500 करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि सरकार को इस दौरान 50,000 करोड़ रुपये से भी अधिक का नुकसान हुआ है।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी