डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कल आधी रात से हो सकती है कटौती

अतंरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की गिरती कीमतों का लाभ उपभोक्ताओं को मिल सकता है। कल से पेट्रोल में एक और डीजल में 2.25 रुपये प्रति लिटर तक की कटौती के आसार हैं।

तेल कंपनिया अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हो रही कमी का फायदा उपभोक्ताओें को दे सकती हैं। माना जा रहा है कि 15 तारीख की आधी रात से पेट्रोल एक रुपये जबकि डीजल में 2 रुपये 25 पैसे तक सस्ता हो सकता है। अगर ऐसा होता है दिल्ली में  पेट्रोल 66.86 रुपये प्रति लिटर हो जाएगा। फिलहाल दिल्ली में यह कीमत 67.86 रुपये है।

इसके पहले 1 अगस्त, 15 अगस्त, 31 अगस्त और 1 अक्टूबर को भी पेट्रोल की कीमतों में कटौती की गई थी। जुलाई 2014 की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लिटर 73 रुपये 6 पैसे थी, जो अब घटकर 67 रुपये 86 पैसे तक पहुंच गई है।

डीजल कीमतों की बात करें तो फिलहाल दिल्ली में यह 58.97 रुपये प्रति लिटर है और अगर इसमें दो रुपये 25 पैसे की कटौती होती है तो यह घटकर 57.72 रुपये तक पहुंच जाएगी।
 
गौरतलब है कि डीजल की कीमतों से पिछली सरकार ने अपना नियंत्रण हटा लिया था, जिसके बाद इसकी कीमतें अंतराष्ट्रीय बाजार के मुताबिक तय होती हैं। नई सरकार ने भी पिछली सरकार के फैसले को ही बनाए रखा, जिसके बाद हर महीने डीजल की कीमतें या तो बढ़ीं या फिर स्थिर रहीं, लेकिन अब पहली बार यह उम्मीद जताई जा रही है कि डीजल 2 रुपये 25 पैसे तक सस्ता हो सकता है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा
2 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत