Exide इंडस्ट्रीज का मुनाफा 15 फीसदी बढ़ा

बैटरी निर्माता एक्साइड इंडस्ट्रीज के मुनाफे में वित्तवर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में 15.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने कुल 189.56 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि वित्तवर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 164.26 करोड़ रुपये था.

एक्साइड बैटरी.

बैटरी निर्माता एक्साइड इंडस्ट्रीज के मुनाफे में वित्तवर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में 15.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने कुल 189.56 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि वित्तवर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 164.26 करोड़ रुपये था. 

वित्तवर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी ने आय में 10.94 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और यह 2,479.69 करोड़ रुपये रही, जबकि इसके पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,235.21 करोड़ रुपये का आय दर्ज किया था. 

हालांकि पूर्ण वित्तवर्ष के आधार पर पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के मुनाफे में 3.65 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 668.35 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले यह 693.64 करोड़ रुपये थी. एक्साइड इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी. चटर्जी ने कहा, "चौथी तिमाही के दौरान वाहन, मोटरसाइकिल, इंवर्टर, यूपीएस, दूरसंचार और सौर बैटरियों के साथ ही अवसंरचना के अन्य खंडों में अच्छी बिक्री हुई."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?