कोलकाता में मकानों की कीमतें 10 फीसदी बढ़ेंगी

सीमेंट और इस्पात जैसी सामग्रियों की कीमतें बढ़ने के कारण इस साल कोलकाता में मकानों की कीमत 10 फीसदी बढ़ सकती है। यह बात शुक्रवार को इस उद्योग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही।

सीमेंट और इस्पात जैसी सामग्रियों की कीमतें बढ़ने के कारण इस साल कोलकाता में मकानों की कीमत 10 फीसदी बढ़ सकती है। यह बात शुक्रवार को इस उद्योग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही।

कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीआरईडीएआई) के बंगाल अध्याय के अध्यक्ष सुशील मोहता ने कहा, 'निर्माण खर्च हर साल 10-12 फीसदी बढ़ रहा है और सीमेंट और इस्पात की कीमतें बढ़ने की संभावना है।' उन्होंने यहां आयोजित एक एक्सपो में संवाददाताओं से कहा, 'मकानों की कीमतें इस साल लगभग 10 फीसदी बढ़ने की संभावना है।'

उन्होंने लागत खर्च के अलावा कर वृद्धि के कारण भी कीमतें बढ़ने की संभावना जताई। उन्होंने कहा कि हर साल बंगाल में लगभग 15 हजार आवासीय परियोजनाएं शुरू होती हैं, जिनमें से 70 फीसदी किफायती श्रेणी में, 25 फीसदी साधारण श्रेणी में और पांच फीसदी महंगी श्रेणी में होती हैं।

उद्योग संघों के मुताबिक, 20-40 लाख रुपये की परियोजनाएं किफायती परियोजनाओं में आती हैं। उन्होंने कहा, 'इस साल रियल एस्टेट बाजार का आकार 20 फीसदी बढ़ने की सभावना है।' उद्योग संघ के मुताबिक, आगामी मेट्रो रेल परियोजनाओं वाले इलाकों में विकास अधिक होने की संभावना है।

उन्होंने कहा, 'गरिया, जोका और बारासात जैसे क्षेत्रों में इस साल काफी विकास कार्य होने की संभावना है।' मोहता ने यह भी कहा कि दिल्ली और पुणे जैसे शहरों में जहां लोग निवेश के लिए मकान खरीदते हैं, उससे उलट कोलकाता में 99 फीसदी लोग रहने के लिए मकान खरीदते हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय