क्या आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं? यह जरूरी खबर है आपके लिए

पांच हजार रुपये से अधिक जमा पर न्यूनतम 25 रुपये और प्रति 1,000 रुपये या उसके अंश पर दो रुपये न्यूनतम शुल्क लगेगा.

प्रतीकात्मक चित्र

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहकों को सितंबर से बैंक की दूसरी शाखा में 5,000 रुपये से अधिक नकद जमा करने पर शुल्क का भुगतान करना होगा. अगर ब्रांच उसी शहर में स्थित में है तो भी उन्हें शुल्क देना होगा. फिलहाल पीएनबी ग्राहकों को शहर के अंदर दूसरी शाखा में 25,000 रुपये से अधिक जमा करने पर ही शुल्क देना होता है.

पीएनबी ने ग्राहकों को भेजी सूचना में कहा, 'कर्ज के अलावा दूसरे मामलों में शुल्क (जीएसटी शामिल नहीं) बदलने का निर्णय किया गया है. इसके तहत आधार शाखा (बेस ब्रांच) के अलावा शहर की दूसरी शाखा में 5,000 रुपये से अधिक जमा करने पर शुल्क लगेगा.' एक ग्राहक को 5,000 रुपये नकद से ऊपर प्रति 1,000 रुपये पर एक रुपये शुल्क देना होगा. यह शुल्क इस प्रकार की जमा पर न्यूनतम 25 रुपये होगा. दूसरे शहर की शाखा में 1 सितंबर से 5,000 रुपये तक जमा मुफ्त होगा. फिलहाल यह सीमा 25,000 रुपये है.

यह भी पढ़ें : अगर आप भी इस बड़े सरकारी बैंक के ग्राहक हैं तो रहें अलर्ट, ब्‍लॉक हो सकता है आपका डेबिट कार्ड

पांच हजार रुपये से अधिक जमा पर न्यूनतम 25 रुपये और प्रति 1,000 रुपये या उसके अंश पर दो रुपये न्यूनतम शुल्क लगेगा. बैंक ने चेक वापसी को लेकर भी शुल्क में संशोधन किया है. इसके तहत एक करोड़ रुपये से अधिक भुगतान वाले चेक की वापसी पर 2,000 रुपये तथा चेक बाउंस होने पर 2,500 रुपये शुल्क लगेगा. साथ ही पीएनबी ने महानगरों में विभिन्न प्रकार की लॉकर सुविधा शुल्क भी बढ़ाया है.

VIDEO : सस्ते हुए लोन

लॉकर किराये में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. इसके तहत महानगरों में छोटे, मझाले एवं बड़े और अधिक बड़े आकार के लॉकर के लिए शुल्क क्रमश: 1500 रुपये, 3,500 रुपये, 5,500 रुपये तथा 10,000 रुपये होगा. इससे पहले ये शुल्क 1,200, 2,800, 4,500 और 8,000 रुपये थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; वेदांता, इंफोसिस, सांघवी मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह