उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों के चलते पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी

पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में 5.77 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 139.20 रुपए के स्तर पर आ गया. इसके शेयरों में यह तेजी पीएनबी के सिंतबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजों के चलते देखी गई. इसके बैड लोन में भी पिछले साल इसी दौर के मुकाबले कुछ कमी देखी गई है जिसका असर भी स्टॉक्स पर देखा गया.

फाइल फोटो

पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में 5.77 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 139.20 रुपए के स्तर पर आ गया. इसके शेयरों में यह तेजी पीएनबी के सिंतबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजों के चलते देखी गई. इसके बैड लोन में भी पिछले साल इसी दौर के मुकाबले कुछ कमी देखी गई है जिसका असर भी स्टॉक्स पर देखा गया.

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 11.5 प्रतिशत घटकर 549.36 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी अवधि में बैंक ने 621.03 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था. नियामकीय जानकारी में बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 14,218.27 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल इसी अवधि में 13,701.93 करोड़ रुपये रही थी.

जुलाई से सितंबर 2016 की अवधि में बैंक की ब्याज से कुल आय 4.16 प्रतिशत घटकर 11,830.36 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल इसी अवधि में 12,345.03 करोड़ रुपये थी. आलोच्य अवधि में बैंक का फंसे कर्ज के समक्ष प्रावधान बढ़कर 2,533.76 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल इस दौरान 1,882.08 करोड़ रुपये था. आलोच्य अवधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) उसके सकल कर्ज का 13.63 प्रतिशत रही जबकि पिछले वित्त वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 6.36 प्रतिशत था. बैंक का शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध कर्ज का 9.10 प्रतिशत रहा जो पिछले वित्त वर्ष में 3.99 प्रतिशत था.

थॉमसन रॉयटर्स के डाटा के मुताबिक, विशेषज्ञों ने औसत रूप से बैंक का नेट प्रॉफिट 484  रुपए रहने का अनुमान जताया था. पीएनबी की सब्सिडियरी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की लिस्टिंग से भी स्टॉक को लेकर सेंटिमेंट बेहतर रहा. पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की स्टॉक एक्सचेंजों में शानदार लिस्टिंग हुई है. एनएसई पर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर अपने इस्यू प्राइस 775 रुपए की तुलना में 16 फीसदी की तेजी के साथ 902.8 रुपए तक पहुंच गया.  सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर, पीएनबी का शेयर 5.28 फीसदी तेजी के साथ 138.55 रुपए पर था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब