रेडियंट कैश मैनेजमेंट के शेयर की बाजार में 10 फीसदी की वृद्धि के साथ हुई शुरुआत

रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के शेयर की 94 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले बुधवार को बाजार में शुरुआत करीब दस फीसदी की बढ़त के साथ हुई. कंपनी का शेयर बीएसई पर 5.63 फीसदी की बढ़त के साथ 99.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. फिर यह 15.37 फीसदी की बढ़त के साथ 108.45 रुपये पर आ गया. एनएसई पर कंपनी का शेयर 9.57 फीसदी की बढ़त के साथ 103 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ.

प्रतीकात्मक तस्वीर

रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के शेयर की 94 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले बुधवार को बाजार में शुरुआत करीब दस फीसदी की बढ़त के साथ हुई. कंपनी का शेयर बीएसई पर 5.63 फीसदी की बढ़त के साथ 99.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. फिर यह 15.37 फीसदी की बढ़त के साथ 108.45 रुपये पर आ गया. एनएसई पर कंपनी का शेयर 9.57 फीसदी की बढ़त के साथ 103 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ.

शुरुआती सौदों में बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,090.02 करोड़ रुपये था.

रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के 388 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले महीने 53 फीसदी अभिदान मिला था. इसके लिए मूल्य दायरा 94-99 रुपये प्रति शेयर तय किया था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 नई मारुति स्विफ्ट लॉन्च हुई, कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू
2 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 22,100 के नीचे, ऑयल और गैस, एनर्जी में भारी बिकवाली
3 Market Fall: आखिर बाजार में लगातार गिरावट क्यों आ रही है? ये हैं वो 5 कारण
4 टाटा के चेयरमैन ने चेताया- IT सेक्‍टर के सप्‍लाई चेन में आती रहेंगी बाधाएं! ऐसे करनी होगी तैयारी
5 AMFI April: अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 16% कम हुआ, स्मॉलकैप में जमकर आया निवेश