रघुराम राजन भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर

रघुराम राजन भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नए गवर्नर होंगे। आरबीआई के वर्तमान गवर्नर डी. सुब्बाराव का कार्यकाल इस वर्ष के अंत में समाप्त हो रहा है।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम राजन भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नए गवर्नर होंगे। यह जानकारी सरकार ने मंगलवार को दी। राजन वर्तमान गवर्नर डी. सुब्बाराव की जगह लेंगे।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर के रूप में तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए रघुराम राजन की नियुक्ति को मंजूरी दी है। वर्तमान गवर्नर डी. सुब्बाराव का कार्यकाल इस वर्ष चार सितंबर को समाप्त होने जा रहा है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा