रघुराम राजन ने संभाला आरबीआई गवर्नर का कार्यभार

राजन पिछले साल अगस्त में वित्त मंत्रालय से जुड़े थे। वह अतंरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से जुड़े रहे हैं। 50 साल के राजन इस पद पर नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के अधिकारी हैं।

फाइल फोटो- रघुराम राजन

केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम राजन ने आज रिजर्व बैंक के नए गवर्नर का कार्यभार संभाल लिया है। रघुराम गोविंद राजन वर्तमान गवर्नर डी सुब्बाराव की जगह ले रहे हैं।

बैंक के गवर्नर के तौर पर राजन की नियुक्ति काफी चुनौतीपूर्ण समय में हुई है। सुस्त अर्थव्यवस्था और गिरते रुपये पर राजन ने कहा कि वह एक-एक कर कदम उठाएंगे और इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि इसमें हर दिन प्रगति हो।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 6 अगस्त को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर के रूप में तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए रघुराम राजन की नियुक्ति को मंजूरी दी थी।

राजन पिछले साल अगस्त में वित्त मंत्रालय से जुड़े थे। वह अतंरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से जुड़े रहे हैं। 50 साल के राजन इस पद पर नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के अधिकारी हैं।

वित्त मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में सोमवार को उनका आखिरी दिन था। उन्होंने इस मौके पर संवादददाताओं से कहा, "हमारे पास काफी विचार हैं। सिर्फ मुद्रा का ही सवाल नहीं है। वित्तीय समावेशीकरण, विकास जैसे अनेक सवाल हैं। काफी कुछ करने को है।" उन्होंने हालांकि कहा कि ऐसी कोई जादूई छड़ी नहीं है, जिससे मौजूदा आर्थिक समस्या का समाधान कर दिया जाए। उन्होंने कहा, "ये समस्याएं रात भर में खत्म नहीं होंगी। कोई ऐसी जादू की छड़ी नहीं है। लेकिन आरबीआई कई समस्याओं का समाधान कर सकता है और जाकर इस पर काम करना है।"

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग